
स्वतंत्रता सेेनानी भागवत प्रसाद उपाध्याय
किसी भूमि के टुकड़े को राष्ट्र कहके तब पुकारा जाता है, जब उस स्थान पर ऐसे लोग निवास करते हो जो उस मिट्टी से प्रेम करते हों । उस मिट्टी में निवास करते हुये एक संस्कृति विकसित कर लेते हों और जीवन पर्यन्त अपनी मिट्टी और संस्कृति से प्रेम करते हों । लोगों के उस मिट्टी के प्रति जो अनुराग, जो श्रद्धा...